Bihar Politics News: बिहार की सियासत में शुक्रवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को तब बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दसई चौधरी और समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भुवन पटेल ने जदयू से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी (जसुपा) का दामन थाम लिया।
Highlights:
पटना में आयोजित एक समारोह में जसुपा प्रमुख और पूर्व सांसद उदय सिंह ने दोनों नेताओं को पार्टी का पीला गमछा पहनाकर स्वागत किया। दसई चौधरी, जो तीन बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं, ने कहा कि जदयू में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, “मैंने नीतीश कुमार का हर वक्त साथ दिया, लेकिन संगठन और सरकार दोनों जगह हमें दरकिनार कर दिया गया। अब पद की लालसा नहीं है, बस समाज की सेवा करना चाहता हूं।”
Bihar Politics News: अब पार्टी कुछ लोगों के इशारे पर चल रही है-भुवन पटेल
वहीं, भुवन पटेल ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और उम्र का हवाला देते हुए कहा कि अब पार्टी कुछ लोगों के इशारे पर चल रही है और समर्पित कार्यकर्ताओं को किनारे कर दिया गया है।
उदय सिंह ने इस मौके पर नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला और कहा कि वे अब गलत लोगों के घेरे में फंस गए हैं, जिससे बिहार का नुकसान हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि दसई और भुवन जैसे नेता पद के लालच में नहीं, बल्कि राजनीतिक घुटन से परेशान होकर जसुपा में आए हैं।












