Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। मोदी के दौरे से दो दिन पहले 13 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी की कोर कमेटी की अहम बैठक की, लेकिन चर्चा का विषय रहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किए बिना ही वापस दिल्ली लौट गए।
Highlights:
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा का सीएम नीतीश कुमार से मिलने का कार्यक्रम तय था, लेकिन अंतिम समय पर यह मुलाकात टल गई। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश पिछले कई दिनों से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण यह मुलाकात नहीं हो पाई।
Bihar Politics News: बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई
कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व नित्यानंद राय शामिल थे। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई और चुनावी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
सीएम से नड्डा की मुलाकात न होने पर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। राजनीतिक जानकार इसे बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों के सियासी संकेतों के रूप में देख रहे हैं।












