Bihar Politics News: बिहार के महुआ में पीएम मोदी की मां को अपमानित करने वाले वायरल वीडियो को लेकर बिहार की सियासत लगातार गर्म है। मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सख्त लफ्जो में कहा कि “मां” जैसे पवित्र शब्द का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।
Highlights:
Bihar Politics News: मां को गाली देना निंदनीय और शर्मनाक कृत्य है
तेज प्रताप यादव ने कहा, हम पहले भी कह चुके हैं कि मां, मां होती है। वह अपनी संतान को 9 महीने गर्भ में रखती है। मां को गाली देना निंदनीय और शर्मनाक कृत्य है। इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
Bihar Politics News: अगर कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि पहले राहुल गांधी की सभा और फिर तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री की मां को लेकर अमर्यादित बातें कही गईं। उन्होंने महुआ के विधायक के बयान की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन करेगी।
वहीं, आरजेडी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वायरल वीडियो एडिटेड है और पूरी तरह से भ्रामक है। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि राजद गाली-गलौज की राजनीति नहीं करती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिसने भी ऐसा कृत्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाने चाहिए।












