Bihar Politics News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरभंगा में हुए कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता हीराबेन मोदी को लेकर अभद्र और असंवेदनशील टिप्पणी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया।
Highlights:
Bihar Politics News: हीराबेन मोदी पर अभद्र टिप्पणी से बवाल
मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही दरभंगा डीएम से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. अप्सरा ने कहा कि किसी भी महिला का अपमान स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह किसी भी परिवार या पद से क्यों न जुड़ी हों। उन्होंने इस घटना को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया और कहा कि इस तरह के बयान समाज में महिलाओं के प्रति गलत संदेश देते हैं।
Bihar Politics News: राजनीतिक मंचों का इस्तेमाल महिलाओं को अपमानित करने के लिए नहीं होना चाहिए-महिला आयोग
आयोग ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से साफ कहा है कि राजनीतिक मंचों का इस्तेमाल महिलाओं को अपमानित करने के लिए नहीं होना चाहिए। नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने कार्यकर्ताओं को संयमित भाषा का इस्तेमाल करने की सीख दें। महिला आयोग ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि ऐसी घटना दोहराई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bihar Politics News: “जुगाड़ आयोग” बनकर रह गया है चुनाव आयोग-बीजेपी पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला
इस पूरे मामले ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने इसे महिलाओं के सम्मान से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। अब सबकी नज़रें इस पर हैं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस नोटिस का क्या जवाब देंगे।












