Bihar Politics News: पटना में रविवार को आयोजित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की जनसमर्थन सभा में पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस यात्रा के पटना में समापन के दिन मांझी ने इसे “सिर्फ दिखावा” बताया।
Highlights:
उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई उनकी परवाह भी नहीं करेगा। मांझी ने दोनों नेताओं पर प्रधानमंत्री के खिलाफ मंच से की गई टिप्पणियों की आलोचना की और कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है। साथ ही, उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी को हवा-हवाई करार दिया और उसकी राजनीतिक जमीन पर भी सवाल खड़े किए।
Bihar Politics News: 13 लाख भूमिहीन परिवारों को घर देने का वादा
सभा के दौरान मांझी ने कई वादे भी किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी के 20-30 विधायक विधानसभा में पहुंचते हैं तो वे गरीबों की आवाज और मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि अगर पार्टी को पर्याप्त समर्थन मिला तो राज्य के 13 लाख भूमिहीन परिवारों को घर और खेती के लिए सवा-सवा एकड़ जमीन दिलाई जाएगी। इसके अलावा हर पांच लोगों पर एक ट्रैक्टर देने का भी वादा किया।
Patna Voter Adhikar Yatra: संविधान खत्म करने की साजिश नहीं होने देंगे-पटना में गरजे राहुल गांधी
मांझी ने मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव में शराब और पैसों जैसे प्रलोभनों से बचें और अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मतदान करें। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सही ठहराते हुए कहा कि महागठबंधन सिर्फ हार के डर से लोगों को गुमराह कर रहा है।












