Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके तीन उम्मीदवारों-दानापुर, गोपालगंज और ब्रह्मपुर के नामांकन दबाव डालकर वापस करवाए।
Highlights:
पीके ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर दावा किया कि दानापुर प्रत्याशी अखिलेश सिंह नामांकन के दिन गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ मौजूद थे। वहीं ब्रह्मपुर में जनसुराज के डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी को लोजपा(रा) प्रत्याशी हुलास पांडे के लिए हटाया गया।
Bihar Politics: नामांकन से ठीक पहले दबाव में फॉर्म वापस लिया
पीके ने बताया कि गोपालगंज प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिन्हा को भी धमकी दी गई और नामांकन से ठीक पहले उन्होंने दबाव में फॉर्म वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनसुराज की बढ़ती लोकप्रियता से डर लग रहा है, इसलिए केंद्र के मंत्री इस तरह की हरकतों में शामिल हो रहे हैं।
पीके ने कहा कि यह चुनाव बिहार की आत्मा और लोकतंत्र की सच्ची परीक्षा है।












