Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) ने अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
Highlights:
Breaking: पार्टी ने 52 प्रत्याशियों की पहली सूची पहले ही जारी की थी
बता दें कि इससे पहले पार्टी ने 52 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस तरह जदयू ने कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जो भाजपा के बराबर है। नई सूची में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जदयू का फोकस इस बार “काम और कैडर” पर रहेगा। बता दें कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद जदयू को 101 सीटें मिली थीं, और अब पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।












