Hazaribagh: बरही चौक में सोमवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने जय माता दी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रविंद्र कुमार से करोड़ों रुपये के आभूषण लूट लिए। दुकान बंद कर वे जैसे ही जेवरात कार में रख रहे थे, दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर जेवरों से भरा बैग छीन लिया और विरोध करने पर रविंद्र कुमार से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
Highlights:
Hazaribagh: 95 किलो चांदी और 3.5 किलो सोने के आभूषण लूटे गए
पीड़ित परिवार के अनुसार करीब 95 किलो चांदी और 3.5 किलो सोने के आभूषण लूटे गए हैं। लूट के बाद आरोपी पल्सर बाइक से कोडरमा की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। वारदात से स्थानीय कारोबारियों में भारी दहशत है।












