Diwali 2025: दीपों का त्योहार दिवाली रोशनी, खुशहाली और मां लक्ष्मी के स्वागत का पर्व है। लेकिन क्या आप जानते हैं — कुछ छोटी-छोटी गलतियां ऐसे समय में “मां लक्ष्मी को अप्रसन्न” कर देती हैं, और घर की बरकत मानो रुक जाती है। आइए जानें, दिवाली पर किन बातों से बचना चाहिए ताकि समृद्धि का प्रवाह बना रहे।
Highlights:
Diwali 2025: घर गंदा छोड़ना या झाड़ू न लगाना
दिवाली की रात लक्ष्मी माता हर घर में प्रवेश करती हैं। अगर घर गंदा हो, कूड़ा-कचरा पड़ा हो या झाड़ू उल्टी रखी हो, तो माना जाता है कि लक्ष्मी प्रवेश नहीं करतीं। वास्तु के अनुसार, सफाई धनागमन का पहला नियम है।
दीयों को बुझने देना या एक ही दीप जलाना
दीपावली पर जितने अधिक दीप जलते हैं, उतनी अधिक सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। अगर दीप हवा में बुझ जाएं या सिर्फ एक ही कोने में रखे हों, तो घर में अंधकार यानी दुर्भाग्य का संकेत होता है। सभी चार दिशाओं में दीप जलाना शुभ होता है।
घर में झगड़ा या नकारात्मक बातें करना
दिवाली की रात को मां लक्ष्मी वहीं आती हैं जहां *शांति और प्रेम* होता है। अगर इस दिन घर में कलह, चिल्लाहट या कटु वचन बोले जाएं तो उसका असर तुरंत दिखता है , मन अशांत, काम अटकने लगते हैं।
बासी खाना या तला-भुना भोजन खाना
वास्तु शास्त्र में कहा गया है , दिवाली की रात ताजा, सात्विक और प्रसाद रूपी भोजन bकरना चाहिए। बासी खाना या तेलीय पकवान अधिक मात्रा में खाने से शरीर की ऊर्जा घटती है और घर की सकारात्मकता भी कम होती है।
तिजोरी खाली छोड़ना
धनतेरस से लेकर दिवाली तक तिजोरी, लॉकर या पर्स में न्यूनतम एक सिक्का या नोट जरूर रखें। खाली तिजोरी अभाव का संकेत* मानी जाती है, जो बरकत को रोक देती है।
दीपक बुझने के बाद झाड़ू लगाना या कूड़ा निकालना
कहावत है लक्ष्मी आई और हमने बाहर भेज दी। दिवाली की रात दीपक जलने के बाद झाड़ू लगाना या कूड़ा बाहर फेंकना मां लक्ष्मी को विदा करने जैसा होता है। सफाई हमेशा पूजा से पहले करें।
दूसरों की निंदा या तिरस्कार करना
इस शुभ दिन पर दूसरों की आलोचना या अपमान करने से पुण्य घटता है। कहते हैं — “लक्ष्मी वहीं ठहरती हैं जहां करुणा और दया का दीप जलता है।”
दिवाली केवल सजावट और आतिशबाजी का पर्व नहीं, यह ऊर्जा और चेतना का उत्सव है। मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए ज़रूरी है कि हम घर के साथ अपने मन को भी साफ रखें। इस बार सिर्फ घर नहीं, दिलों में भी दीप जलाएं तभी सच्ची बरकत आएगी।












