ED Raid in Jharkhand: झारखंड में अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 13.24 एकड़ जमीन और एक मकान जब्त कर लिया। जांच में सामने आया है कि यह संपत्ति अवैध बालू कारोबार से कमाए गए पैसों से खरीदी गई थी।
Highlights:
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, अंकित राज ने हजारीबाग जिले के अलग-अलग इलाकों में कृषि और आवासीय उपयोग के लिए यह जमीन खरीदी थी। जमीन खरीद पर करीब 2.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि वर्ष 2021 में उसने आठ डिसमिल जमीन 75 लाख रुपये में खरीदी और उस पर 26 लाख रुपये की लागत से मकान का निर्माण कराया।
ED Raid in Jharkhand: अवैध रूप से कमाए गए 3.02 करोड़ रुपये को संपत्ति
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अंकित राज और उसके साथियों ने अवैध रूप से कमाए गए 3.02 करोड़ रुपये को संपत्ति में निवेश किया। इस दौरान राजनीतिक दबदबा और धमकी का सहारा लेकर कारोबार को संचालित किया गया।
ईडी ने इस मामले में अंकित राज के अलावा छह अन्य लोगों- मनोज अग्रवाल, पंचम कुमार, संजीव, मनोज दांगी, अनिल कुमार और बिंदेश्वर दांगी के खिलाफ भी न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। एजेंसी का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से बालू कारोबार से भारी मुनाफा कमाकर उसे संपत्तियों में बदलता रहा है।












