Ed Raid in Ranchi: राजधानी रांची में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई मुख्य रूप से जमीन कारोबारियों और बिल्डर्स से जुड़े विवादित सौदों और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है।
Highlights:
ED Raid in Ranchi: आधा दर्जन से अधिक जगहों पर एक साथ पहुंचीं
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमें अरगोड़ा, कांके, रातू रोड, डोरंडा और काके रिसॉर्ट सहित आधा दर्जन से अधिक जगहों पर एक साथ पहुंचीं। इस दौरान कई बंद कार्यालयों को खुलवाकर दस्तावेजों की गहन जांच की गई। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी का संबंध पूर्व काके सीओ से जुड़े विवादित जमीन सौदों से हो सकता है।
ED Raid in Ranchi: महत्वपूर्ण कागजात और रिकॉर्ड जब्त
कार्रवाई के दौरान ईडी अधिकारियों ने कई बिल्डर्स और जमीन कारोबारियों से पूछताछ भी की। साथ ही उन जगहों से महत्वपूर्ण कागजात और रिकॉर्ड जब्त किए, जिनका सीधा संबंध संदिग्ध सौदों से बताया जा रहा है। कई स्थानों पर स्टाफ की अनुपस्थिति में कार्यालय खोलवाए गए और जांच आगे बढ़ाई गई।
हालांकि, ईडी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित हो सकती है। सुबह से शुरू हुई इस दबिश ने कारोबारी जगत में खलबली मचा दी है।












