Gaya Gangrape News: बिहार के गया जिले में एंबुलेंस के भीतर 26 वर्षीय युवती से गैंगरेप की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह युवती होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बीएमपी-3 मैदान गई थी, जहां फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिर गई। प्रशासन ने उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाई, लेकिन उसी एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्नीशियन ने बेहोशी की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला।
Highlights:
Gaya Gangrape News: ड्राइवर और टेक्नीशियन दोनों को गिरफ्तार
घटना 24 जुलाई की है, लेकिन इसका खुलासा शुक्रवार देर रात हुआ। पीड़िता को होश आने पर जब उसने महिला डॉक्टर को आपबीती सुनाई, तो अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर और टेक्नीशियन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Gaya Gangrape News: नीतीश-मोदी का यह दैत्य राज महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुका है
घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “यह घटना राक्षस राज की परिभाषा है। नीतीश-मोदी का यह दैत्य राज महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुका है।” तेजस्वी ने सरकार की चुप्पी को आपराधिक मानसिकता करार दिया और पूछा कि “क्या अब भी संवेदनशीलता नाम की कोई चीज बाकी है?”
तेजस्वी ने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर भी प्रबुद्ध वर्ग की अंतरात्मा नहीं जागती, तो वे जातिवाद और पक्षपात के प्रतीक बन चुके हैं।












