Ghatsila By Election: झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्रा सोरेन के समर्थन में विशाल रोड शो किया। रोड शो में लोगों का जोश देखने लायक था। जगह-जगह पर समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ कल्पना सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Highlights:
Ghatsila By Election: यह जीत स्वर्गीय रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
कल्पना सोरेन ने जनता से अपील की कि झारखंड की अस्मिता, स्वाभिमान और विकास को सुरक्षित रखने के लिए झामुमो प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाएं। उन्होंने कहा कि यह जीत स्वर्गीय रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सड़क किनारे उमड़े जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया कि झामुमो के पक्ष में माहौल बन चुका है। युवाओं और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों ने कहा कि कल्पना सोरेन के आगमन से चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भर गई है।












