हजारीबाग जमीन घोटाला: हजारीबाग के हीराबाग खासमहाल जमीन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई तेज कर दी है। एसीबी की टीम ने रविवार को जमीन कारोबारी विजय प्रताप सिंह को हजारीबाग के मटवारी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। वहीं सोमवार को तत्कालीन हजारीबाग सदर सीओ और वर्तमान में चतरा डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी को चतरा कार्यालय से हिरासत में लिया गया।
Highlights:
हजारीबाग जमीन घोटाला: नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह पहले ही गिरफ्तार
दोनों को पूछताछ के लिए रांची स्थित एसीबी मुख्यालय लाया गया है। यह कार्रवाई एसीबी कांड संख्या 09/25 के तहत की गई है। इस मामले में पूर्व में तत्कालीन डीसी विनय चौबे, खासमहाल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा और नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि हीराबाग क्षेत्र की 2.75 एकड़ खासमहाल जमीन, जो 1948 में एक निजी ट्रस्ट को लीज पर दी गई थी, पर बिना वैधानिक प्रक्रिया के वाणिज्यिक निर्माण कराए गए थे। अब अलका कुमारी के खिलाफ विभागीय जांच प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।












