Jamshedpur : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आज सुबह अपने घोड़ाबांदा स्थित आवास के बाथरूम में फिसल कर गिर पड़े। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई है। आनन-फानन में उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है।
Highlights:
Vice President’s Election: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगा चुनाव….
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है और मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि एहतियातन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया गया है। उन्हें आज देर शाम जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा।
Love Affair: भाभी के प्यार में पागल देवर, 19 साल छोटे देवर संग भागी दो बच्चों की मां….
Jamshedpur : बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना
इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन के साथ उनके बेटे, पत्नी और विधायक कुणाल सारंगी भी दिल्ली रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली के किसी प्रमुख अस्पताल में उनका इलाज कराया जाएगा। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मंत्री को सिर में गहरी चोट लगी है, इसलिए न्यूरोलॉजिकल जांच जरूरी मानी जा रही है।
Jamshedpur News: मॉडल स्कूल में छात्राओं को दी गई अमानवीय सजा, ग्रामीणों में उबाल
हादसे की सूचना मिलते ही राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी फोन पर मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मंत्री की दिल्ली रवानगी को लेकर प्रशासन ने सोनारी एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। राज्यवासियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।












