Jharkhand News: राजधानी रांची के पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो गुटों के बीच पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रात करीब 10:15 बजे कहासुनी के बाद अचानक गोलियां चलने लगीं, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्लॉट बिक्री से जुड़े पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चल रही थी।
Highlights:
Jharkhand News: हथियार, कार और कई खोखे बरामद
घटना के दौरान एक पक्ष से विकास सिंह और उसका भाई आकाश सिंह उर्फ मोगली, जबकि दूसरे पक्ष से रवि यादव मौके पर मौजूद थे। फायरिंग में विकास सिंह को तीन गोलियां लगीं, वहीं आकाश और रवि भी घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे चार आरोपियों को रिंग रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मौके से हथियार, कार और कई खोखे बरामद किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।

