Jharkhand News: रांची में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, रांची की ओर से जारी विशेष बुलेटिन के आधार पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्देश जारी किया है।
Highlights:
Jharkhand News: KG से कक्षा 6 तक की पढ़ाई अब सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होगी
आदेश के अनुसार रांची जिले के सभी निजी और केंद्रीय विद्यालयों में KG से कक्षा 6 तक की पढ़ाई अब सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होगी। यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी।
प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है, ऐसे में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।

