Jharkhand News: राजधानी रांची में पुलिस ने बच्चा चोरी के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रांची पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 12 बच्चों को सुरक्षित बरामद किया है और गुलगुलिया गैंग से जुड़े 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा करीब दो दर्जन संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
Highlights:
Jharkhand News: पिछले दस वर्षों से सक्रिय है गिरोह
एसएसपी राकेश रंजन के अनुसार, बरामद बच्चे रांची, बोकारो, धनबाद और चाईबासा से गायब किए गए थे। सभी बच्चों को फिलहाल धुर्वा थाना लाया गया है, जहां उनके परिजनों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जरूरत पड़ने पर डीएनए जांच भी कराई जाएगी।
धुर्वा से अंश-अंशिका के लापता होने के बाद शुरू हुई जांच में सामने आया कि यह गिरोह पिछले दस वर्षों से सक्रिय है और इसके तार बिहार, ओडिशा, बंगाल और यूपी तक फैले हैं। पुलिस मानव तस्करी और अन्य आपराधिक पहलुओं की भी जांच कर रही है।

