Jharkhand News: झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया प्रीपेड सिस्टम लागू कर दिया गया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने राज्यभर में अब तक 8.56 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्थापित कर दिए हैं और इन्हें सक्रिय कर दिया गया है। यह सिस्टम मोबाइल रिचार्ज की तरह काम करेगा, जहां उपभोक्ताओं को पहले ही अपने बिजली खाते में बैलेंस रखना होगा।
Highlights:
Jharkhand News: रिचार्ज नहीं होने पर बिजली कनेक्शन अपने आप कट जाएगा
यदि बैलेंस खत्म होकर माइनस में चला जाता है तो उपभोक्ताओं के मोबाइल पर तुरंत मैसेज भेजा जाएगा। निर्धारित समय पर रिचार्ज नहीं होने पर बिजली कनेक्शन अपने आप कट जाएगा। रिचार्ज करने के करीब आधे घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू हो जाएगी।
Jharkhand News: मासिक खपत 200 यूनिट से कम उनका कनेक्शन नहीं कटेगा
जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 200 यूनिट से कम है, उनका कनेक्शन स्वतः नहीं कटेगा, लेकिन उन्हें भी समय पर एडवांस रिचार्ज करने की सलाह दी गई है। रांची शहरी क्षेत्र के बाहर 3.60 लाख, धनबाद में 1.08 लाख, रामगढ़ में 35,515, हजारीबाग में 34,027 और देवघर में 33,775 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।
JBVNL अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम से बिजली चोरी और लाइन लॉस पर रोक लगेगी। वर्ष 2024 में एटीएंडसी लॉस 31.17% था, जिसे 2025 तक घटाकर 15.41% करने का लक्ष्य है। स्मार्ट मीटर से सही रीडिंग और समय पर बिल भुगतान संभव होगा।












