Jharkhand News : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उनके निधन से खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट (एसटी आरक्षित) पर उपचुनाव होना तय है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है।
Highlights:
JPSC ने पॉलिटेक्निक ब्याख्याता विज्ञापन किया रद्द, अब नई नियमावली के तहत होगी भर्ती
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो भी भारतीय नागरिक 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। इसका सीधा लाभ उन युवाओं को मिलेगा, जिन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा।
Jharkhand News: 2 सितंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 सितंबर 2025 को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद नागरिक अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें कोई गलती पाई जाती है, तो उसके लिए 2 से 17 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करने का मौका रहेगा। इस अवधि में नए नाम जोड़े जाएंगे, त्रुटियां सुधारी जाएंगी और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।
Hazaribagh Land Scam: जमीन घोटाले मामले में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी विनोद चंद्र झा गिरफ्तार
सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा करने के बाद 29 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके साथ ही घाटशिला उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो जाएगा। चुनाव आयोग का कहना है कि इस विशेष अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता उपचुनाव में मतदान से वंचित न रहे। साथ ही मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाना भी आयोग की प्राथमिकता है।
राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह उपचुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए बेहद अहम साबित होगा। ऐसे में आयोग की इस पहल से चुनावी माहौल और अधिक सक्रिय हो गया है।












