Jharkhand Politics: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल गरम है। आज झामुमो (JMM) उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहे। नामांकन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “वोट बंटने नहीं देना है, क्योंकि विपक्ष चाहे एक दर्जन मुख्यमंत्री लेकर आ जाए, लेकिन जनता की ताकत सबसे बड़ी है।
Highlights:
Jharkhand Politics: घाटशिला की जनता ही असली मुख्यमंत्री है
हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार घाटशिला की जनता ही असली मुख्यमंत्री है और जनता की यही शक्ति फिरकापरस्त ताकतों को जवाब देगी। उन्होंने जोश से भरे अंदाज में कहा कि “विरोधी जो भी गोला फेंकेंगे, हम उसे ऐसा छक्का मारेंगे कि वे वहां भी नहीं टिकेंगे जहां से आए हैं।”
सीएम ने बताया कि यह उपचुनाव भावनात्मक माहौल में हो रहा है, क्योंकि दिवंगत नेताओं दिशोम गुरुजी और रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। उन्होंने जनता से अपील की कि जैसे पिछली बार ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, वैसे ही इस बार भी विरोधियों की जमानत जब्त कराएं।












