Jharkhand Politics News
Highlights:
Ranchi: झारखंड में हिंदूवादी नेता भैरव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार राजनीतिक विरोधियों, विशेष रूप से हिंदू समाज से जुड़े युवाओं को योजनाबद्ध तरीके से फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है।
निर्दोषों को राजनीतिक द्वेष के कारण साजिश का शिकार बनाया जा रहा
मरांडी ने कहा कि पिछले साढ़े पांच वर्षों में राज्य में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां निर्दोषों को राजनीतिक द्वेष के कारण साजिश का शिकार बनाया गया। उन्होंने भैरव सिंह के मामले को इसी साजिश की अगली कड़ी बताया और कहा कि उनके खिलाफ जो तथाकथित सबूत पेश किए जा रहे हैं, वे प्रथम दृष्टया संदेहास्पद और पूर्व नियोजित प्रतीत होते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस प्रशासन सरकार के इशारे पर काम करते हुए आम नागरिकों को झूठे मामलों में फंसा रहा है, लेकिन अदालत में ऐसे आरोपों को साबित करना आसान नहीं होता।
Jharkhand Politics News: निष्पक्ष जांच करवाएं सीएम
मरांडी ने साफ कहा कि यह सब कानून के साथ खिलवाड़ है, जिसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड की जनता कानून का सम्मान करती है, लेकिन सरकार की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि मुख्यमंत्री व्यक्तिगत पूर्वाग्रह छोड़कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं, ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य अंधकार में न डूबे।












