Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने गुरुवार को 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। इससे पहले 25 जुलाई 2025 को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसमें 342 उम्मीदवार सफल हुए थे। कट-ऑफ जारी करने में आयोग को करीब 40 दिन लग गए।
Highlights:
कट-ऑफ मार्क्स जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर डालकर अपने अंक डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा अगले 60 दिनों तक उपलब्ध रहेगी।
JPSC : अनारक्षित वर्ग का कट-ऑफ 663.75
आयोग के अनुसार, झारखंड प्रशासनिक सेवा में अनारक्षित वर्ग का कट-ऑफ 663.75, एसटी का 602.00, एससी का 631.50, बीसी-1 का 656.25, बीसी-2 का 649.00 और ईडब्ल्यूएस का 638.75 रहा। वहीं, पुलिस सेवा में अनारक्षित का कट-ऑफ 674.50, एसटी का 617.50, एससी का 635.75 और ईडब्ल्यूएस का 645.00 अंक तय किया गया।
वित्त सेवा में कट-ऑफ 657.00, जेल सेवा में 658.50, शिक्षा सेवा में 660.25 और सहकारिता सेवा में 653.00 रहा।
विशेष श्रेणी में आदिम जनजाति का कट-ऑफ 580.50, नेत्रहीन 556.75, मूक-बधिर 544.00, लोकोमोटिव 561.50 और मल्टीपल/ऑस्टिम 463.25 अंक निर्धारित किए गए हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए भी कट-ऑफ जारी हुआ है, जिसमें अनारक्षित का 579.25, एसटी का 514.50 और एससी का 539.00 अंक तय किया गया।












