Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शुक्रवार को मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का परिणाम घोषित कर दिया। कीटपालक और इसके समकक्ष पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 455 रिक्तियों के मुकाबले केवल 150 अभ्यर्थी सफल हो सके। यानी करीब 32.96% सफलता दर रही, जबकि शेष 305 पद खाली रह गए। इतने बड़े पैमाने पर पद खाली रहने से अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल है।
Highlights:
Jharkhand News: मंत्री हफ़ीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ी, गुरुग्राम मेदांता रेफर
JSSC: सितंबर 2024 में आयोजित हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित हुई थी। फरवरी 2025 में आंसर की जारी की गई थी, जिसके बाद आज अंतिम रिजल्ट घोषित किया गया। कैटेगरीवार चयन की बात करें तो अनुसूचित जनजाति वर्ग से सर्वाधिक 100 अभ्यर्थी सफल हुए। अनुसूचित जाति वर्ग से 30, पिछड़ा वर्ग-1 से 5 और पिछड़ा वर्ग-2 से 14 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। वहीं, अनारक्षित श्रेणी से बहुत सीमित चयन हुआ है।
Bihar Politics News: “जुगाड़ आयोग” बनकर रह गया है चुनाव आयोग-बीजेपी पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला
आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित उम्मीदवारों का प्राप्तांक और अंक पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इतने अधिक पदों का खाली रह जाना राज्य में भर्ती प्रक्रिया और गुणवत्ता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।












