Kudmi Protest in Jharkhand: झारखंड में शनिवार सुबह से रेल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि कुड़मी समाज ने अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर बेमियादी रेल रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। कुड़मी समुदाय चाहता है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किया जाए। यह आंदोलन झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लगभग 100 रेलवे स्टेशनों पर एक साथ होगा। झारखंड में करीब 40 प्रमुख स्टेशनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
Highlights:
Kudmi Protest in Jharkhand: कई स्टेशनो के आसपास 300 मीटर तक धारा 144 लागू
आंदोलन के दौरान कुड़मी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-मांदर बजाते हुए स्टेशन पर ट्रेनों को रोकेंगे। आंदोलन को आजसू पार्टी और झारखंड टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा का समर्थन भी मिला है। आंदोलनकारियों का कहना है कि सड़क मार्ग को नहीं रोका जाएगा, लेकिन रेल सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीमार यात्रियों और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।
रांची जिला प्रशासन ने मुरी, सिल्ली, खलारी और टाटीसिल्वे स्टेशन के आसपास 300 मीटर तक धारा 144 लागू कर दी है। रेलवे ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और अलग-अलग स्टेशनों पर भारी संख्या में आरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, आदिवासी संगठन इस आंदोलन का विरोध कर रहे हैं और रैली निकालकर सरकार से कुड़मी समाज की मांग को अस्वीकार करने की अपील कर रहे हैं।












