Sasaram: बिहार के सासाराम से महागठबंधन की बहुचर्चित ‘वोट अधिकार यात्रा’ का बिगुल बज गया। लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के उद्देश्य से निकाली गई इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कई अन्य विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही।
Highlights:
JSSC ने पीजीटी परीक्षा में 69 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की, 13 का परिणाम लंबित
हालांकि, पूरे कार्यक्रम में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) जो लंबे समय बाद मंच पर अपने पुराने ठेठ अंदाज और चुटीले तेवरों के साथ नजर आए। उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा वोट चोरों की पार्टी बन चुकी है। लोकतंत्र को कुचलने की साजिश हो रही है, जिसे जनता को मिलकर नाकाम करना होगा।”
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 11 नए IAS अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग
अब वक्त आ गया है कि वोट चोरों को हटाइए-Lalu yadav
लालू यादव ने अपने भाषण में भोजपुरी तड़का भी लगाया और कहा, “लागल लागल झुलनिया में धगा, बलम कलकत्ता चला” -यह कहकर उन्होंने इशारा किया कि भाजपा को ऐसा झटका देंगे कि वे दूर भाग जाएंगे। यह लाइन उन्होंने पहले भी कई बार चुनावी सभाओं में दोहराई है और इस बार भी उनके चुटीले लहजे ने जनता को खूब गुदगुदाया। मंच से “राहुल गांधी ज़िंदाबाद”, “तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद” और “मल्लिकार्जुन खड़गे ज़िंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए लालू ने लोगों से अपील की, “अब वक्त आ गया है कि वोट चोरों को हटाइए, भाजपा को भगाइए और इंडिया गठबंधन को जिताइए।”












