NIA Raid in Bihar: बिहार के कटिहार जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र के बालू घाट, दुर्गापुर पंचायत में सोमवार सुबह से ही हलचल मच गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम यहां सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें इसी गांव का रहने वाला MD अकलख फिलहाल चेन्नई की एक जेल में बंद है।
Highlights:
स्थानीय पूर्व मुखिया मजबूर रहमान ने बताया कि अकलख कुछ साल पहले काम की तलाश में चेन्नई गया था। वह वहां निर्माण कार्य से जुड़ा काम करता था। गांव के लोगों को सिर्फ इतना पता चला कि अकलख को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन किस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई, यह किसी को स्पष्ट रूप से नहीं पता।
NIA Raid in Bihar: पुलवामा हमले के बाद पकड़े गए युवक से जुड़ा मामला
पूर्व मुखिया के अनुसार, अकलख को पुलवामा हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी भी NIA की टीम इस गांव में नहीं आई थी। अचानक हुई इस छापेमारी से गांव के लोग डरे और परेशान हैं। कई लोग इसे सुरक्षा के लिहाज से जरूरी मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस कार्रवाई के कारणों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
फिलहाल NIA की टीम अकलख से जुड़े लोगों और उसके संपर्कों की जांच कर रही है। टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बता दें, पुलवामा हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं।












