Desk: पटना में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर और डिप्टी सीएम सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। सोमवार को प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सम्राट चौधरी पर उम्र और शैक्षिक योग्यता में फर्जीवाड़ा करने तथा छह लोगों की हत्या में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही नीतीश कुमार से उनकी बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग भी की।
Highlights:
प्रशांत किशोर: कुछ लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे खोजी पत्रकारिता का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि पहले वे अपने भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें।
भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने पीके को कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी देते हुए कहा कि कोर्ट ने 1997-98 में ही सम्राट चौधरी को बरी कर दिया था। वहीं, प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने प्रशांत किशोर को ‘राजनीतिक फ्रॉड’ बताते हुए कहा कि वे जंगलराज की वापसी का रास्ता बना रहे हैं।












