PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने चार नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं और रोजगार को लेकर एक ऐतिहासिक घोषणा की, जो बिहार के लाखों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है।
Highlights:
PM Modi in Bihar: नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार एक नई योजना की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत प्राइवेट कंपनियों में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी और इस पर सरकार 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका सबसे बड़ा लाभ बिहार जैसे राज्यों के युवाओं को मिलेगा, जहां नौकरी की तलाश में बड़ी संख्या में युवा बाहर जाते हैं।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने पूर्वी भारत के विकास पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह दुनिया में पूर्वी देशों का प्रभाव बढ़ रहा है, उसी तरह भारत के पूर्वी राज्यों को भी विकास की मुख्यधारा में लाना जरूरी है। उन्होंने ‘विकसित बिहार – हर युवा को रोजगार’ का संकल्प दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ मिलकर युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।
राजद और कांग्रेस के शासन में गरीबों की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थीं-प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के शासन में गरीबों की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में गरीबों का पैसा लूटा जाता था और भ्रष्टाचार चरम पर था। वहीं आज जनधन खातों, पीएम आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार में कोई गरीब बिना घर के नहीं रहेगा और हर नौजवान को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने जनसभा से अपील की कि वे इस विकास की गति को बनाए रखें और “विकसित बिहार” के सपने को साकार करें।












