Prashant Kishor News
Aara : बिहार में जन सुराज यात्रा के माध्यम से राजनीति में बदलाव की अलख जगा रहे चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर की तबीयत शुक्रवार को आरा में अचानक बिगड़ गई। भोजपुर जिले के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ में शामिल होने से पहले वे लगभग तीन किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इसी दौरान भीड़ की बेकाबू धक्का-मुक्की में गाड़ी के दरवाजे से उनके सीने में गंभीर चोट लग गई।
Prashant Kishor News सीने में तेज दर्द की शिकायत
सभा स्थल पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रशांत किशोर ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद मंच पर हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर मौजूद जन सुराज कार्यकर्ता और पूर्व सांसद उदय सिंह ने उन्हें आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर विजय गुप्ता की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
स्थिति फिलहाल स्थिर
Highlights:
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पीके को सीने में गहरी चोट आई है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। उनकी सीटी स्कैन जांच की गई है और फिलहाल उन्हें 48 घंटे के आराम की सलाह दी गई है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। जन सुराज के प्रदेश समन्वयक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पटना या दिल्ली रेफर किया जा सकता है।
इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर प्रशांत किशोर के समर्थकों की भीड़ जुट गई है, जो उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है। जन सुराज अभियान की यह घटना उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन गई है। वहीं, प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य को लेकर अब पूरे बिहार की नजरें टिकी हुई हैं।












