Ranchi Crime News: सोशल मीडिया पर पनपी एक दोस्ती ने रांची निवासी संदीप पाटिल की ज़िंदगी को आर्थिक और मानसिक त्रासदी में बदल दिया। जमशेदपुर की रहने वाली सपना सोना नामक महिला पर 1.45 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज आरोप लगा है। अरगोड़ा थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह मामला भावनात्मक ब्लैकमेलिंग, ठगी और धोखाधड़ी की गहरी साजिश का उदाहरण है।
Highlights:
Tejpratap Yadav का बड़ा हमला: राहुल-तेजस्वी की मंशा पर उठाए सवाल, महागठबंधन में दरार के संकेत
Ranchi Crime News: सोशल मीडिया पर हुई पहचान
साल 2022 में सोशल मीडिया पर हुई पहचान धीरे-धीरे नजदीकी रिश्ते में बदली। संदीप के अनुसार, सपना ने पहले बीमार मां के इलाज, भाई की पढ़ाई और आर्थिक संकट का बहाना बनाकर रकम वसूलना शुरू किया। बाद में उसने निजी संबंधों को सार्वजनिक कर बदनामी की धमकी देकर भारी रकम ऐंठनी शुरू कर दी।
JSSC ने पीजीटी परीक्षा में 69 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की, 13 का परिणाम लंबित
तीन वर्षों में संदीप ने सपना के कहने पर लग्जरी घड़ियों, जेवरात, होटलों और ट्रैवल पर लगभग 75 लाख रुपये खर्च किए। साथ ही, सपना ने उसकी दो महंगी SUV गाड़ियां भी हड़प लीं। जब संदीप को महिला की गतिविधियों पर शक हुआ तो उसने पड़ताल की, जिसमें पता चला कि सपना पहले से ही जगजीत सिंह नामक व्यक्ति से शादी का झांसा देकर रिश्ता निभा रही थी।
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 11 नए IAS अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग
यह मामला न केवल साइबर और भावनात्मक अपराध का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया आज कैसे ठगी और मानसिक उत्पीड़न का हथियार बनता जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने धारा 420 और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।












