Ranchi Crime News: राजधानी रांची में उस समय सनसनी मच गई जब कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर एक युवती के ऊपर पेट्रोल फेंक दिया और फरार हो गए। घटना कांके थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस घटना में युवती बुरी तरह से झुलस गई है। घायलावस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
Highlights:
Ranchi Crime News: 4-5 की संख्या में युवकों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त घटना घटी उस वक्त युवती घर पर ही थी। इसी दौरान 4-5 की संख्या में युवक अचानक आ धमके। युवकों ने घर में घुसकर युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और फरार हो गए। घटना के वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और परजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद रातू और कांके थाना की पुलिस दलबल के साथ अस्पताल पहुंची और मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों की माने तो युवती को पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद आज ये घटना घट गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जुट गई है।












