Ranchi News: रांची-मुरी मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई। हादसा चमघटी के पास उस समय हुआ जब धान से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक एक ऑटो को टक्कर मारते हुए पलट गया। ऑटो में सवार शेख असुद्दीन, उनकी पत्नी इशरत खातून, बेटा शेख अमन और मां आयशा खातून की मौके पर ही मौत हो गई।
Highlights:
EPIC Duplicity: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा: BJP मेयर के पास दो वोटर ID, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
Ranchi News: पश्चिम बंगाल के झालदा से रांची लौटने के क्रम में हुई घटना
बताया गया कि शेख असुद्दीन अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के झालदा में एक परिचित से मिलकर ऑटो से रांची लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे, चमघटी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, जबकि उसका चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
Ranchi News: कांटाटोली स्थित आज़ाद कॉलोनी के चिश्तिया बस्ती के निवासी थे मृतक
स्थानीय लोगों ने तुरंत अनगड़ा थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी हीरालाल साह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे रिम्स रेफर किया गया है। सभी मृतक रांची के कांटाटोली स्थित आज़ाद कॉलोनी के चिश्तिया बस्ती के निवासी थे।
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में कमजोर पड़ा मॉनसून, वज्रपात का खतरा बरकरार
मिली जानकारी के अनुसार, शेख असुद्दीन का रांची और झालदा दोनों जगह मकान है और वे अक्सर ऑटो से ही यात्रा करते थे। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कहां से धान लादकर आ रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।












