Ranchi News: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आया है जहां एक फ्लैट के अंदर से फांसी से लटका हुआ तीन शव बरामद किया गया है। तीनों शव एक ही परिवार के मां, बेटी और बेटा का बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Highlights:
Ranchi News: दो दिनो से परिवार का कोई सदस्य नही निकला बाहर
मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनो से परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं आया था। जिसके बाद शक के आधार पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद लोगों तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। घर के अंदर तीन लोगों का शव फंदे से झूल रहा था।
Ranchi News: पति से अनबन, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पति से अनबन चल रही है। उसका पति साथ में नहीं रहता है। घर पर बस मां बेटी और बेटा रहते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। अंदाजा जताया जा रहा है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ही परिवार ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस की जांच के बाद ही इसपर से पर्दा उठेगा।
फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अपार्टमेंट के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।












