Ranchi News: रांची के कांके थाना क्षेत्र में हाल ही में घटी पेट्रोल फेंकने की घटना ने जहां पहले सनसनी फैलाई, वहीं अब पुलिस जांच में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मामला असल में हमला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी स्क्रिप्ट थी, जिसे खुद युवती और उसके प्रेमी ने मिलकर लिखा और अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights:
‘नौकरी दो, जमीन लो’ मामले में फंसे Lalu Yadav, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही जारी रहेगी
Ranchi News: मेन रोड पार्किंग टेंडर की रेस
पूछताछ के दौरान जो खुलासे हुए उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। इस ‘क्राइम ड्रामा’ की पटकथा एक होटल में बैठकर तैयार की गई थी। मकसद था-मेन रोड पार्किंग टेंडर की रेस में प्रतिद्वंद्वी को फंसा देना। इसके लिए युवती ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और खुद को ही धमकियां भेजी, ताकि कहानी को असली रूप दिया जा सके।
Cyber Fraud: झारखंड में साइबर ठगी के खिलाफ CID की बड़ी कार्रवाई, 40 बैंक खाताधारकों पर FIR दर्ज
Ranchi News: पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद युवती ने पेट्रोल फेंकने की शिकायत दर्ज करवाई, जिससे पुलिस और इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन तकनीकी जांच ने जल्दी ही पर्दा उठा दिया कि साजिश के पीछे वही लोग हैं जो पीड़ित बन रहे थे। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवती फरार है और उसकी तलाश जारी है।












