Ranchi News: रांची के एक निजी संस्थान में एमबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा पर उस वक्त हमला हुआ जब वह हॉस्टल से बाहर निकली थी। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की, और जब उसने विरोध किया, तो एक आरोपी ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल छात्रा मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली है। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
Highlights:
Maiya Samman Yojana को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन तक आएगी अगस्त की राशि
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौके पर जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कैंपस में बाहरी लोगों की बेरोकटोक आवाजाही से छात्राएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। छात्राओं ने हॉस्टल को किसी सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग भी उठाई।
Ranchi News: छात्रों का विरोध-प्रदर्शन
देर रात तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने छात्रों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेसरा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












