25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Ranchi News: राजधानी रांची सहित झारखंड के इन तीन शहरो में भी दौड़ेगी मेट्रो! केंद्र को भेजा प्रस्ताव

Ranchi News: झारखंड सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख शहरों-रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने 11 जुलाई को शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय, भारत सरकार को औपचारिक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें इन शहरों में मेट्रो परियोजना के लिए फिजिबिलिटी स्टडी, एलाइनमेंट सर्वे और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराने का आग्रह किया गया है।

Viral News: श्मशान घाट में कार के अंदर चल रही थी…बीजेपी नेता महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया फिर…

यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद भेजा गया, जिन्होंने 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची मेट्रो को शीघ्र स्वीकृति देने की अपील की थी। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव में मेट्रो रेल नीति 2017 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही गई है।

Big Breaking: जेएमएम का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ हैक, सीएम ने दिये जांच के आदेश

Ranchi News: पटना और भुवनेश्वर के तर्ज पर रांची में भी मेट्रो चलाने की तैयारी

प्रस्ताव में स्मार्ट शहरी परिवहन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP), पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP), वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग (VCF) और ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) जैसे आधुनिक मॉडल अपनाने की योजना है। इससे शहरों में यातायात दबाव घटेगा, प्रदूषण कम होगा और नागरिकों को तेज, सस्ती व सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी।

सरकार का मानना है कि पटना और भुवनेश्वर जैसे द्वितीय श्रेणी शहरों में मेट्रो की सफलता, झारखंड के लिए आदर्श बन सकती है। प्रस्ताव में पारदर्शिता, समयबद्धता और व्यावसायिक दक्षता पर विशेष ज़ोर दिया गया है। अगर केंद्र से मंजूरी मिलती है, तो झारखंड शहरी परिवहन में एक नया अध्याय लिखने को तैयार है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर