Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कानून व्यवस्था को लेकर सियासत गरमा गई है। राज्य में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने आम जनता के साथ-साथ विपक्ष को भी आंदोलित कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्ताधारी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।
Highlights:
Bihar Politics News: तेजस्वी का बड़ा ऐलान: राहुल गांधी होंगे अगले प्रधानमंत्री….
तेजस्वी यादव ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा, “बेसुध और थके हुए मुख्यमंत्री की अगुवाई में विजय होकर सम्राट बने बीजेपी के गुंडे अब बिहार में खून की नदियां बहा रहे हैं। अचेत और बीमार मुख्यमंत्री को अब होश भी नहीं कि अपराधी घर में घुसकर हत्या कर रहे हैं।”
Tejaswi Yadav राज्य की सत्ता संरक्षित अपराधियों के हाथों में है
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की सत्ता संरक्षित अपराधियों के हाथों में है, और मुख्यमंत्री अब इतने दुर्बल हो चुके हैं कि ना तो वे जनता की सुरक्षा कर पा रहे हैं और ना ही अपराधियों को काबू में रखने की स्थिति में हैं। तेजस्वी ने राज्यभर में हुई हालिया हत्याओं की एक लंबी सूची साझा की है, जिससे स्थिति की भयावहता सामने आती है।
Tejpratap Yadav का बड़ा हमला: राहुल-तेजस्वी की मंशा पर उठाए सवाल, महागठबंधन में दरार के संकेत
इन घटनाओं में पटना, मधेपुरा, कटिहार, समस्तीपुर, बांका, बेगूसराय, भभुआ, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी और सीतामढ़ी में हुई हत्याएं शामिल हैं। कहीं भाई-बहन को मौत के घाट उतार दिया गया, तो कहीं घर में घुसकर महिलाओं और युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
तेजस्वी ने कहा कि इन सब घटनाओं से स्पष्ट है कि बिहार अब अपराधियों के हवाले हो गया है और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस निकम्मी सरकार को बदलना अब जरूरी हो गया है।












