29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

घाटशिला उपचुनाव की तारीखें घोषित, इस दिन होगा मतदान

घाटशिला उपचुनाव: झारखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह सीट झामुमो (JMM) के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। आयोग के अनुसार, घाटशिला में 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। नाम वापसी की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर रखी गई है।

घाटशिला उपचुनाव के लिए अबतक NDA और INDIA गठबंधन नहीं कि उम्मीदवारों की घोषणा

हालांकि, अब तक NDA और INDIA गठबंधन दोनों ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाए हैं। झामुमो ने यह सीट INDIA गठबंधन के खाते में होने का दावा किया है, लेकिन नाम तय होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।

राजनीतिक दृष्टि से घाटशिला सीट बेहद अहम है। यह अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षित सीट झामुमो के लिए भावनात्मक और परंपरागत रूप से मजबूत मानी जाती है। वहीं भाजपा के लिए यह सीट संगठनात्मक पुनरुद्धार की चुनौती और अवसर दोनों लेकर आई है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर