Train Update: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस बार बड़ी तैयारी की है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा 2025 के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेंगी, जिससे लोगों को घर जाने में आसानी होगी।
Highlights:
Train Update: त्योहारों के समय सबसे ज्यादा भीड़ बिहार, झारखंड होती है
त्योहारों के समय सबसे ज्यादा भीड़ बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत की ट्रेनों में होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई प्रमुख रूट्स पर अतिरिक्त ट्रेनें जोड़ी हैं। इसमें पुरी- पटना, भुवनेश्वर- यशवंतपुर, काकीनाडा- लिंगमपल्ली, विशाखापत्तनम- बेंगलुरु और हावड़ा- रक्सौल जैसी साप्ताहिक और त्रि-साप्ताहिक सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, दानापुर-झाझा और बक्सर-क्यूल रूट पर दैनिक विशेष सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
Train Update: त्योहारों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और छात्र अपने घर लौटते हैं
रेलवे ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। यात्री IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं। हर साल त्योहारों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और छात्र अपने घर लौटते हैं, जिससे नियमित ट्रेनों में सीटें मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की है और लोगों से समय पर टिकट बुक करने की अपील की है।












