Patna: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है और पूरे बिहार में श्रद्धा का माहौल छाया हुआ है। रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने खरना का प्रसाद ग्रहण किया।
Highlights:
चिराग ने नीतीश कुमार के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद
जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला चिराग पासवान के घर के बाहर पहुंचा, चिराग खुद बाहर आकर उनका स्वागत करने लगे। उन्होंने नीतीश कुमार के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत भी हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद कहा, “हम तो दर्शन करने चले आए थे।” इस मुलाकात को बिहार की राजनीति में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है.












