Ranchi Murder: रांची के बुढमू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
Highlights:
Ranchi Murder: पिछले कई वर्षों से गांव में क्लिनिक चला रहे डॉक्टर
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक डॉक्टर पिछले कई वर्षों से गांव में क्लिनिक चला रहे थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बताया जाता है कि शनिवार की रात जब वे अपने क्लिनिक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर सुनते ही दौड़ लगाई, लेकिन तब तक डॉक्टर की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही बुढमू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।












