Amit Shah in Sitamarhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित पुनौरा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मभूमि माना जाता है। इस ऐतिहासिक परियोजना का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। जानकी मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर निर्मित होगा और इसकी अनुमानित लागत 882 करोड़ रुपये है। मंदिर परिसर और पुनौराधाम क्षेत्र के समग्र विकास की यह परियोजना 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है।
Highlights:
अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर अमित शाह ने इस क्षण को देश और खासकर मिथिलांचल के लिए सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि युगों-युगों तक मां जानकी की जय-जयकार गूंजेगी। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।
Amit Shah in Sitamarhi: सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भव्य मंदिर निर्माण और आधारभूत ढांचे के विकास के साथ पुनौरा धाम धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। बीजेपी ने भी इस मौके को बिहार के विकास और एनडीए सरकार की रफ्तार से जोड़ा है। जानकी मंदिर परियोजना से स्थानीय लोगों में उत्साह और उम्मीद का माहौल है।












