29.3 C
Jharkhand
Tuesday, October 14, 2025

Contact Us

बिहार चुनाव 2025 से पहले बीजेपी से नाराज हुए मांझी! बोले 7 नहीं इतनी सीटें चाहिए…

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर तनाव गहराता दिख रहा है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई है। मांझी ने कहा कि बीजेपी की ओर से फिलहाल उन्हें केवल सात सीटों का प्रस्ताव दिया गया है, जबकि उनकी पार्टी कम से कम दस सीटों की मांग कर रही है।

बिहार चुनाव 2025: हमे सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरे, लेकिन इसके लिए सभी सहयोगी दलों को सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।” मांझी ने बताया कि इस मुद्दे पर वे आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और अपनी बात सामने रखेंगे।

वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है और सही समय पर इसका ऐलान किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस पार्टी को कितनी सीटें दी गई हैं।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर