Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों के बीच खींचतान तेज हो गई है। महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही गठबंधनों में छोटे दल अब बड़े दलों पर ज्यादा सीटें देने के लिए दबाव बना रहे हैं। महागठबंधन में वीआईपी और वामदल जहां 60 और 40 सीटों की मांग कर रहे हैं, वहीं एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं।
Highlights:
Bihar Assembly Election 2025: कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए
केंद्र सरकार में एमएसएमई मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए विधानसभा चुनाव में कम से कम 8 सीटें जीतना जरूरी है। मांझी का कहना है कि ऐसा करने के लिए उनकी पार्टी को कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।
Bihar Assembly Election 2025: हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के 10-15 हजार वोटर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बात बता दी गई है। मांझी ने यह भी कहा कि अगर सभी कैबिनेट फैसले, जो उनके मुख्यमंत्री रहते लिए गए थे, लागू कर दिए जाएं तो राज्य को फायदा होगा।
मांझी ने यह भी दावा किया कि बिहार में हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के 10-15 हजार वोटर हैं और अगर सही मौके मिले तो पार्टी अपनी ताकत साबित करेगी।












