25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Bihar Assembly Elections 2025: पवन सिंह के पीले गमछे ने उड़ाए बीजेपी के होश, जन सुराज में धमाकेदार एंट्री की चर्चा तेज!

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) से पहले राजनीतिक माहौल तेजी से गर्माता जा रहा है। इस बार सियासी सुर्खियों में कोई परंपरागत नेता नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह हैं। चर्चा है कि वह प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में लखनऊ में जन सुराज नेता आनंद मिश्रा और पवन सिंह की मुलाकात ने इन अटकलों को और बल दिया है।

Love Affair: तीन बच्चों की मां की प्रेमलीला, गांव में प्रेमी संग पकड़ी गई रंगे हाथ फिर…

Bihar Assembly Elections 2025: ‘पावर स्टार’ के नाम से जाने जाते हैं पवन सिंह

Bihar Assembly Elections 2025: पीले रंग की गमझे वाली फोटो वायरल
Bihar Assembly Elections 2025: पीले रंग की गमझे वाली फोटो वायरल

पवन सिंह, जिन्हें भोजपुरी सिनेमा में ‘पावर स्टार’ के नाम से जाना जाता है, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से नाराज होकर बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद से वे लगातार बिहार में बदलाव और युवाओं की भागीदारी की बातें कर रहे हैं। उनकी जनसभाओं और सोशल मीडिया पोस्टों में जन सुराज के एजेंडे से मेल खाने वाले संकेत मिलने लगे हैं।

Ranchi Crime News: प्लेटफॉर्म बना सौदे का अड्डा, बिहार के दो तस्कर 25 किलो गांजा के साथ धराए

सबसे दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में वायरल हुई पवन सिंह की पीले गमछे वाली तस्वीर को जन सुराज से जोड़ा जा रहा है। पीला रंग जन सुराज की पहचान बन चुका है, और ऐसे में यह प्रतीकात्मक इशारा भी राजनीतिक गलियारों में गूंज उठा है।

Ranchi पहाड़ी मंदिर में उमड़े हजारों शिवभक्त, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतारें

7 जुलाई को यूट्यूबर मनीष कश्यप जनसुराज में शामिल

बताते चलें कि इससे पहले 7 जुलाई को यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज की सदस्यता लेकर राजनीतिक हलचल मचा दी थी। मनीष ने बीजेपी को अलविदा कहकर जन सुराज को “बिहार का भविष्य” बताया और ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

Jayram Mahto जनता के नेता या दबंग? डुमरी विधायक पर देवर समेत 5 लोगों को पीटने का आरोप

प्रशांत किशोर ने मनीष को “बिहार का बेटा” बताते हुए साफ किया कि अब पार्टी की रणनीति डिजिटल प्लेटफॉर्म और युवाओं पर केंद्रित होगी। अगर पवन सिंह जैसे सितारे पार्टी से जुड़ते हैं, तो यह रणनीति और भी मजबूत हो सकती है-खासकर भोजपुरी बेल्ट में, जहां पवन सिंह का जबरदस्त फैनबेस है। हालांकि, पवन सिंह ने अब तक जन सुराज में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके कदम से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बन सकता है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर