Bihar Crime News: बिहार के अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात घास काटने को लेकर हुआ विवाद एक बड़ी हिंसक घटना में तब्दील हो गया। आदि रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित शर्मा टोला में एक युवक की फरसे से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक की पहचान रूपेश कुमार शर्मा के रुप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Highlights:
Bihar Crime News: पहले से घात लगाए बैठे हत्यारे
पुलिस के अनुसार, रूपेश अपनी मां धोना देवी के साथ इलाज कराकर पेट्रोल पंप चौक से घर लौट रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने दोनों पर हमला कर दिया। झगड़े की शुरुआत पुरानी रंजिश और घास चोरी के विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। इसी दौरान आरोपी रूपेश कुमार ने फरसे से रूपेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
तीन आरोपी गिरफ्तार
परिजन घायल रूपेश को आनन-फानन में भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भरगामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की मां ने थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। मृतक के पिता मानो शर्मा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी घास चोरी को लेकर पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों-रूपेश कुमार, रौशन मंडल और आरती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।












