Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सकरा में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। मंच पर उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
Highlights:
Bihar Election 2025: मोदी जी का छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए
राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी का छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए। वोट के लिए वो किसी भी हद तक ड्रामा कर सकते हैं, स्टेज पर डांस भी कर लेंगे।” उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने देश के कई राज्यों में विकास की इमारत खड़ी की, लेकिन अपने राज्य में आज भी बेरोजगारी और पलायन की समस्या है।
उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश जी अब रिमोट से चलते हैं, दिल्ली और भाजपा उन्हें कंट्रोल करती है।” राहुल ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती हैं, बस एक ईमानदार सरकार की जरूरत है जो उनका भविष्य बदल सके।












