Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जनसुराज पार्टी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें 65 नए नाम शामिल हैं। इससे पहले पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
Highlights:
Bihar Election 2025: जनसुराज ने कुल 116 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे
जनसुराज के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन में पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और समाजसेवी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी है। उनका कहना है कि “हम चाहते हैं कि बिहार विधानसभा में ऐसे प्रतिनिधि पहुंचे जो ईमानदार हों और जनता के प्रति जवाबदेह भी।”
अब तक पार्टी ने कुल 116 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमे 21 मुस्लिम, 21 ओबीसी और 31 एबीसी वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज का फोकस जाति या धर्म नहीं बल्कि “जनता के मुद्दों पर आधारित राजनीति” है। उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव बिहार में “नई राजनीतिक संस्कृति” की नींव रखेगा।