Bihar Election Counting: मोकामा विधानसभा सीट पर शुरू हुआ रोमांचक मुकाबला अब एकतरफा होता नजर आ रहा है। मतगणना के 11 राउंड पूरे होने तक अनंत सिंह भारी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 42,002 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी 28,368 वोट के साथ पीछे हैं। इस तरह 1,16,344 वोटों के अंतर ने चुनावी तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है।
Highlights:
Bihar Election Counting: जनसुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष 11 राउंड में 8,480 वोट ही जुटा पाए हैं
जनसुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष 11 राउंड में 8,480 वोट ही जुटा पाए हैं, जिससे प्रतियोगिता का मुख्य फोकस केवल दो दिग्गज नेताओं पर सिमट गया है। मोकामा की यह सीट पहले से ही सुर्खियों में थी, क्योंकि मुकाबला दो प्रभावशाली भूमिहार नेताओं—अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की राजनीतिक प्रतिष्ठा से जुड़ा था। हालांकि शुरुआत में कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मतगणना के शुरुआती रुझान अनंत सिंह के पक्ष में मजबूत हवा बनते दिखा रहे हैं।












